तीन दिन तक भूखा-प्यासा तड़पता रहा कुत्ता, स्कूल खुलते ही मिला शव

हमीरपुर। जिले के मौदहा ब्लॉक के कुनेहटा प्राथमिक विद्यालय में स्टाफ की लापरवाही से एक बेजुबान की जान चली गई। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद विद्यालय बंद करते समय एक कुत्ता गलती से अंदर ही फंस गया। तीन दिन तक भूख-प्यास से तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई।

सोमवार को छुट्टियों के बाद स्कूल खुला तो मिड-डे मील कक्ष में कुत्ते का सड़ा हुआ शव मिला। दुर्गंध के बीच ही बच्चों को पढ़ाई करनी पड़ी। मंगलवार को अभिभावकों ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तो इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ने उन्हें फटकार लगाई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बीईओ मौदहा सुशील कमल ने बताया कि शव को हटाकर सफाई करा दी गई है। वहीं, बीएसए आलोक सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच बीईओ को सौंपी गई है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here