नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद रविवार को पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. वहीं बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के लिए केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे हैं. बता दें कि दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में उनकी मुलाकात हुई.
लगातार जारी बैठकों का दौर
इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को उत्तर प्रदेश में मिली हार के बाद पार्टी में लगातार बैठकों का दौर जारी है. इसी सिलसिले में बैठकों को काफी अहम माना जा रहा है. बता दें कि इस दौरान ऐसी चर्चा सामने आई थी कि केशव प्रसाद मौर्य के साथ मुलाकात के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले हैं.
दो दिन पहले लखनऊ में हुई थी अहम बैठक
केशव प्रसाद मौर्य और भूपेंद्र चौधरी के दिल्ली पहुंचने से पहले रविवार को लखनऊ में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक भी हुई थी. इस बैठक में नड्डा भी शामिल हुए थे. नड्डा ने योगी सरकार के कामों की तारीफ भी की थी और बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत करने का मंत्र भी दिया था. दूसरी ओर सीएम योगी ने नड्डा की मौजूदगी में पार्टी नेताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन को लेकर किसी भी हाल में उन्हें बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं हम जीत रहे हैं कि अति आत्मविश्वास की वजह से नुकसान उठाना पड़ा है. सीएम ने नेताओं को सरकार के कामों का सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने, जनता के बीच में रहकर जनता की समस्याओं का हल निकालने की अपील की.