प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के एकीकरण के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक-छात्र अनुपात के आधार पर सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। जारी आंकड़ों के अनुसार, प्राथमिक विद्यालयों में कुल 3951 शिक्षक और उच्च प्राथमिक व प्राथमिक हेड सहित कुल 3144 पद सरप्लस की श्रेणी में रखे गए हैं। इस प्रकार, कुल 7095 शिक्षक आवश्यकता से अधिक पाए गए हैं।
वहीं, प्राथमिक स्तर पर 24061 और उच्च प्राथमिक स्तर पर 19776 पदों पर शिक्षकों की कमी दर्ज की गई है। इसी आधार पर अब शिक्षकों के स्थानांतरण और समायोजन की प्रक्रिया संचालित की जाएगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
मंगलवार से शुरू हुई इस प्रक्रिया में तकनीकी समस्याएं सामने आईं। शिक्षकों ने बताया कि पोर्टल पर लॉगिन करने में दिक्कत आई और कई बार एरर का संदेश मिला। विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल की सुविधा देने का दावा किया गया था, लेकिन साइट पर यह जानकारी उपलब्ध नहीं थी। इससे आवेदन भरने में शिक्षकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।