बैरियर चुराकर बेचते थे कबाड़ में, औरैया पुलिस ने किया गैंग का पर्दाफाश

औरैया ज़िले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिबियापुर थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में हाईवे किनारे लगे मेटल क्रैश बैरियर चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया है।

यह मामला 17 जुलाई को सामने आया था, जब अधिशासी अभियंता ने पुलिस को जानकारी दी कि समाधानपुरवा से मेडिकल कॉलेज होते हुए ककोर-कंचौसी मार्ग पर लगभग 600 मीटर लंबे मेटल क्रैश बैरियर गायब हैं। सूचना के आधार पर दिबियापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम ने 26 जुलाई को कानपुर नगर के परमपुरवा स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी कर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

मास्टरमाइंड करता था योजना, फैक्ट्री में बेचा जाता था माल

गिरफ्तार आरोपियों से 65 साबुत और 380 टुकड़े मेटल क्रैश बैरियर, एक डीसीएम ट्रक, एक स्कूटी और एक यामाहा आर-15 बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का सरगना विनोद उर्फ वीके है, जो पूरी योजना बनाता था। आरोपी निजामुद्दीन के अनुसार, ट्रक उसका है और वह विनोद व ऋषभ के साथ मिलकर बैरियर खोलते थे और चोरी का सामान फैक्ट्री में बेच देते थे।

और भी इलाकों में की थी वारदातें

पकड़े गए बदमाशों ने उरई के टोल प्लाजा, रिलायंस क्रॉसिंग, सेंगुर नदी पुल और अंडरपास जैसे कई स्थानों से भी बैरियर चोरी करने की बात स्वीकार की है। माल बेचकर रकम आपस में बांट ली जाती थी। गिरफ्तार आरोपियों में विनोद सोनकर, निजामुद्दीन मंसूरी, विशाल संखवार, ऋषभ सोनकर, नीशू सोनकर, शिवा पाल, मनीष कुमार, अभिषेक संखवार और प्रदीप उर्फ छोटू शामिल हैं, जो सभी कानपुर देहात के निवासी हैं।

इस कामयाबी पर एसपी औरैया ने पुलिस टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। वहीं पुलिस अब फरार एक आरोपी की तलाश और मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here