वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे के कामतागंज बाजार के पास रविवार देर रात एक युवक को बचाने के प्रयास में तीन वाहन आपस में टकरा गए। लंभुआ के पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार, कोइरीपुर के राम तीरथ सड़क पार कर रहे थे, तभी संतोष पांडेय की गाड़ी समेत अन्य दो वाहन आपस में टकरा गए। सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी को कोई चोट नहीं आई। हालांकि, गाड़ियां गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं।
दुर्घटना के तुरंत बाद लोगों ने संतोष पांडेय को दूसरे वाहन में बैठाकर लखनऊ रवाना किया। घटना में किसी के घायल न होने के कारण स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई। देहात कोतवाल अखंडदेव ने बताया कि उन्हें इस दुर्घटना की जानकारी नहीं है और न ही कोई शिकायत मिली है।