संभल जिले में लगातार हो रही तेज बारिश में दो दर्दनाक हादसे हुए। सीकरी गेट के कबीर वाली गली में रामकृष्ण धर्मशाला के पास गणेश पंडाल का पर्दा खुले नाले पर गिरा होने के कारण नाला छिप गया था। देर रात बाइक पर सवार एक सिपाही का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में नाले में बह गया। स्थानीय लोगों और बच्चों ने घटना की जानकारी दी। करीब एक घंटे की खोजबीन के बाद सिपाही को नाले से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

वहीं, रायसत्ती थाना क्षेत्र की लोधी सराय बढ़ई वाली बस्ती में ई-रिक्शा चालक राधेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ माता के थान पर जात लगाने गया था। इसी दौरान उसकी चार साल की बेटी अर्चना खुले नाले में गिर गई। परिजन और ग्रामीणों ने तलाश की, तो बच्ची करीब 150 मीटर दूर नाले में मिली। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अर्चना पांच बच्चों में चौथे नंबर की थी।

हादसों के बाद नगर पालिका और लोगों में आक्रोश फैल गया। ईओ डॉ. मणि भूषण तिवारी ने बताया कि नाले की नपाई शुरू कर दी गई है और जल्द ही स्लैब डालकर इसे बंद कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि परिजनों की ओर से लापरवाही की बातें भी सामने आई हैं। रायसत्ती थाना प्रभारी बोबिंद्र कुमार ने कहा कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लगातार हो रहे हादसों के कारण स्थानीय लोग नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और जल्द ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।