सोमवार को अंबेडकर जयंती है और यदि आप भी अपने वाहन से नोएडा आ रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल दलित प्रेरणा स्थल पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और शोभायात्रा की वजह से नोएडा में यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है. हालात को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट नोएडा की ट्रैफिक विंग ने शहर की पांच सड़कों पर डायवर्जन प्लान किया है.
ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी डायवर्जन प्लान के मुताबिक परी चौक से दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ सकता है. ऐसा होने पर परी चौक से आने वाले वाहनों को चरखा गोल चक्कर सेक्टर 94 से कालिंदीकुंज दिल्ली की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा. इसी प्रकार महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी व चिल्ला की ओर जाने वाले वाहनों को महामाया फ्लाईओवर के आगे सेक्टर 37 पर चढ़ने वाले लूप से बॉटनिकल गार्डन की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
दलित प्रेरणा स्थल के सामने लग सकता है जाम
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी व चिल्ला की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर दो से सेक्टर 18 की ओर चढ़ने वाले लूप से वाहनों को सेक्टर 18 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह वाहन अट्टापीर चौक से रजनीगंधा चौक होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे. इसी प्रकार जीआईपी सेक्टर 18 अंडर पास से दलित प्रेरणा स्थल की ओर आने वाले वाहनों को फिल्मसिटी फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न देकर रजनीगंधा चौक की ओर निकाला जाएगा.
पुलिस ने दी वैकल्पिक रास्तों से जाने की सलाह
इसी प्रकार मयूर विहार या चिल्ला से परी चौक की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 15 के रास्ते रजनीगंधा चौक होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे. नोएडा पुलिस ने वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए दलित प्रेरणा स्थल की ओर आने के बजाय भरसक वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने की सलाह दी है.