उत्तर प्रदेस की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की ही गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस क्रेन से उठाकर ले गई. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस क्रेन से मंत्री की गाड़ी उठाकर ले जाती हुई नजर आ रही हैं. बताया जा रहा हैं कि मंत्री संजय निषाद की गाड़ी गलत स्थान पर पार्क थी, इसलिए पुलिस ने यह कार्रवाई की थी.