उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जहां जिले के बैरिया इलाके में सोमवार की देर रात शादी समारोह से लौट रहे कार सवारों को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसा सुधर छपरा मोड के पास हुआ। इस हादसे में 2 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 9 लोग घायल भी हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।