उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सीतापुर की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की एस-6 कोच में छत से पानी टपकने लगा। तेज बारिश के चलते बोगी के अंदर पानी भरने लगा, जिससे यात्रियों की सीटें और उनका सामान भीग गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लेकर लोगों ने रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं।

S6 कोच बना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
12107 एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस की एस-6 बोगी में जब यात्रियों को बारिश से बचने के लिए छतरी निकालनी पड़ी, तो यह दृश्य इंटरनेट पर वायरल हो गया। बोगी की छत से लगातार पानी टपक रहा था, जिससे सीटों के साथ-साथ फर्श और यात्रियों का सामान पूरी तरह गीला हो गया। यात्रियों ने रेलकर्मियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर कोई कर्मचारी नहीं मिला।

यात्रा बनी मुसीबत
यात्रियों ने अपनी परेशानी को कैमरे में कैद किया और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो वायरल होते ही रेलवे अधिकारियों की नींद खुली और मामले की जांच शुरू की गई। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने व्यंग्य करते हुए पूछा, "ये रेलवे है या रेन डांस जोन?"

वीडियो में दिखा हालात का असली दृश्य
वायरल वीडियो में यात्रियों को भीगती सीटों पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि बोगी की छत से पानी नीचे फर्श पर गिरता नजर आता है। साफ है कि यात्रियों को यात्रा के दौरान भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

पहला मामला नहीं
गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जब बारिश के दौरान ट्रेन की बोगियों में पानी टपकने के वीडियो सामने आए हैं। हर बार यह सवाल खड़ा होता है कि ट्रेनों के मेंटेनेंस और यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे कितनी गंभीरता से काम कर रहा है।