लखीमपुर | परौरी गांव से कांवड़ लेकर छोटी काशी की ओर रवाना हुए श्रद्धालु मंगलवार को हादसे का शिकार हो गए। लालपुर चौराहे से आगे बढ़ते समय उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क के ऊपर लटक रहे हाईटेंशन तार से छू गई।
इस दुर्घटना में 16 वर्षीय शिवम (पुत्र महेश), 13 वर्षीय विकास (पुत्र मल्लू), रवि (पुत्र सत्यवान), सुमित (पुत्र रमेश, निवासी निघासन), सात वर्षीय गोविंद (पुत्र अनिल, ग्राम कोटवा), 15 वर्षीय विनय (पुत्र लेखराम) और 18 वर्षीय पवन (पुत्र बहादुर) करंट की चपेट में आकर झुलस गए। इनमें पवन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के तुरंत बाद साथियों ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सीएमएस डॉ. आर. के. कोली ने बताया कि अस्पताल की आपातकालीन इकाई में कुल छह झुलसे हुए श्रद्धालु लाए गए, जिनमें तीन को विद्युत झुलसन की चोटें थीं जबकि बाकी को हल्की खरोंचें आई हैं। सभी की स्थिति अब स्थिर है।