राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड क्षेत्र में ढाई महीने पहले एक गोदाम से हुई ₹2.50 लाख नकद की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश के एटा जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल कुमार पुत्र रामभरोसी उर्फ पहाड़ी जाटव के रूप में हुई है, जो घटना के बाद से फरार था।

थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देशन तथा एएसपी प्रभुदयाल धानिया और डीएसपी गोमाराम चौधरी के पर्यवेक्षण में की गई। वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपी को यूपी के थाना जलेसर क्षेत्र के डेरा मकसुदपुर गांव से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में एएसआई जगमाल सिंह, कांस्टेबल पंकज कुमार, सुनील कुमार और डीसीआरबी सिरोही के रमेश कुमार व सुभाष कुमार भी शामिल रहे। आरोपी को आबूरोड लाकर पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य जानकारी और सुराग मिलने की उम्मीद है।

इस मामले में 21 मई 2025 को रेल नीर सप्लाई कंपनी के मैनेजर सूरज मिश्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 15 मई को कंपनी की सप्लाई ड्यूटी के दौरान ₹2.50 लाख नकद गोदाम में सुरक्षित रखकर स्टेशन चले गए थे। इसी दौरान उनका नौकर राहुल, जो मूल रूप से एटा जिले का निवासी है, मौके का फायदा उठाकर रकम लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तकनीकी सहायता से जांच शुरू की और कई स्थानों पर दबिश देकर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। अंततः उसे एटा से दबोच लिया गया। पुलिस अब उससे रकम की बरामदगी के प्रयास में जुटी है। साथ ही, आशंका है कि आरोपी ने चोरी की राशि का कुछ हिस्सा खर्च भी कर दिया है, जिसकी पुष्टि के लिए पूछताछ जारी है।