केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान कोरोना संक्रमित हो गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एकाउंट के माध्यम से यह जानकारी दी है।
पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आये सभी साथियों से अनुरोध है कि वो भी अपना कोविड टेस्ट करा लें।