देहात कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर में सोमवार रात 22 वर्षीय मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर हुई, जहां लगे तीन-चार सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए। इस बीच, एसपी आवास के पास लगे कैमरे में युवती को बदहवास दौड़ते हुए दिखाने वाला 14 सेकंड का फुटेज भी मिला है। मौके के नजदीक अधिकारियों के आवास स्थित हैं।
पीड़िता की हालत नाजुक, आरोपी फरार
पीड़िता के परिजन बताते हैं कि वह रात करीब आठ बजे अपनी ननिहाल से घर लौट रही थी। तभी एक युवक ने उसे जबरन सुनसान खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। मूकबधिर होने के कारण युवती मदद के लिए आवाज़ नहीं लगा सकी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। परिजन एक घंटे की खोज के बाद उसे खेत में बेसुध और डरी हुई हालत में पाए। उसे तुरंत जिला महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई गई है, लेकिन मानसिक रूप से वह आहत है।
प्रभारी बीएन सिंह ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की खोज जारी है। पीड़िता अभी इशारों में ही बात कर पा रही है, और एक्सपर्ट उसकी जांच कर रहे हैं।
सबसे सुरक्षित इलाके में वारदात से बढ़े सुरक्षा सवाल
घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे बंद मिले हैं। यह इलाका जिला मुख्यालय का सबसे संवेदनशील माना जाता है, जहां डीएम, एसपी, एडीएम और जिला जज के आवास भी हैं। बावजूद इसके, पुलिस को वारदात की भनक तक नहीं लगी। आरोपी ने युवती को जबरन खेत तक खींचा, लेकिन इस दौरान किसी ने उसे देखा नहीं। परिवार के सदस्य कहते हैं कि जब जिले के सबसे सुरक्षित क्षेत्र में भी हमारी बेटी सुरक्षित नहीं रह सकी, तो अन्य इलाकों की सुरक्षा पर सवाल उठना स्वाभाविक है। उन्होंने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।