यूपी में निगम की सभी 17 सीटों पर भाजपा का कब्‍जा, सपा का सूपड़ा साफ

उत्तर प्रदेश में शहरों की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी काबिज हो गई है. बीजेपी ने राज्य के 17 के 17 नगर निगमों में भगवा लहरा दिया है. पार्टी संगठन इसका श्रेय प्रदेश की जनता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम को दे रहा है. सीएम योगी ने सभी नगर निगम सीटों पर जाकर लोगों से बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में वोट देने की अपील की थी. यहां गौर करने वाली बात यह है कि पहली बार नगर निगम बने शाहजहांपुर में भी बीजेपी का कमल खिला है. यहां से बीजेपी की अर्चना वर्मा महापौर चुनी गई हैं.

पहले चरण में 4 मई को 37 जिलों में वोटिंग हुआ था

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सभी 17 नगर निगमों में अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से मुरादाबाद, कानपुर और बरेली में बीजेपी ने जहां निवर्तमान महापौर को मैदान में उतारा था, वहीं मेरठ में भूतपूर्व महापौर हरिकांत अहलूवालिया को टिकट दिया था. इसके साथ अन्य सभी सीटों पर पार्टी ने कार्यकर्ताओं को टिकट दिए थे. इन उम्मीदवारों में से पांच ने दूसरी बार महापौर बनने का गौरव प्राप्त किया है. इनमें मेरठ के हरिकांत अहलूवालिया, कानपुर से प्रमिला पांडेय, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल और बरेली से उमेश गौतम शामिल हैं.  आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण में 4 मई को 37 जिलों में वोटिंग हुआ था. 

उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों में चुने गए महापौर की लिस्ट

क्रम संख्याशहर महापौर
1मेरठहरिकांत अहलूवालिया
2अलीगढ़प्रशांत सिंघल
3आगराहेमलता दिवाकर
4शाहजहांपुरअर्चना वर्मा
5मुरादाबादविनोद अग्रवाल
6गोरखपुरडॉ. मंगलेश श्रीवास्तव
7वाराणसीअशोक तिवारी
8प्रयागराजगणेश चंद्र उमेश केसरवाणी
9मथुरा-वृंदावनविनोद अग्रवाल
10अयोध्यागिरीश पति त्रिपाठी
11झांसीबिहारी लाल आर्य
12सहारनपुरअजय सिंह
13गाजियाबादसुनीता दयाल
14बरेलीउमेश गौतम
15फिरोजाबादकामिनी राठौर
16लखनऊसुषमा खर्कवाल
17कानपुरप्रमिला पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here