उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने सोमवार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने यूपी के नेताओं को विकास का संदेश दिया. एक ट्वीट कर पीएम ने कहा, ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक से भेंट हुई.
इस दौरान इनसे राज्य की प्रगति को लेकर अनेक विषयों पर चर्चा हुई. जनहित और देशहित के प्रति इनकी दृढ़ इच्छाशक्ति राज्य के विकास को एक नया आयाम देगी.''
सीएम योगी ने इसके बाद दोनों डिप्टी सीएम के साथ गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. खबर ये भी है कि सीएम योगी को बीजेपी संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया जा सकता है. राज्य में लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सीएम योगी का कद काफी बढ़ गया है.