यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम पर 'वीर बाल दिवस' पर गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के पुत्रों को नमन किया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'वीर बाल दिवस' पर श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के साहिबजादों के बलिदान को कोटि-कोटि नमन! साहिबजादों का पावन बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को प्रेरणा प्रदान करेगा।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1607249986051362818?s=20&t=oNpibrJ9ti79vf-v9Og1yQ

साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह गुरु गोविंद सिंह के पुत्र थे। जिन्होंने धर्म की रक्षा में अपने जीवन का बलिदान कर दिया था।