कानपुर से सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में आई मायरा ने अपने स्कूल में दाखिला कराने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने उसकी बात सुनने के बाद तुरंत अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। शाम तक मायरा का दाखिला कानपुर के एस्कार्ट्स वर्ल्ड स्कूल में कर दिया गया, जिससे उसका परिवार मुख्यमंत्री की सहजता और तत्परता से बेहद प्रभावित हुआ।
इससे पहले मुरादाबाद की वाची और गोरखपुर की पंखुड़ी भी जनता दर्शन में दाखिले और फीस माफी संबंधी मदद के लिए मुख्यमंत्री से मिले थे, और उनकी समस्याएं भी हल हो गई थीं।
मायरा अपनी मां नेहा के साथ आई थी। मुख्यमंत्री ने उससे पूछा कि वह भविष्य में क्या बनना चाहती है, जिस पर मायरा ने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई। योगी आदित्यनाथ ने पहले उसे चॉकलेट दी और फिर अधिकारियों को दाखिला प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। एस्कार्ट्स वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य सुधीर तिवारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी और शासन के अधिकारियों को दाखिला प्रक्रिया की जानकारी दी और शाम तक प्रक्रिया पूरी कर दी गई।
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर से आए 50 से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। बच्चों से भी सीएम ने मिलकर हालचाल जाना और उन्हें चॉकलेट दी। जनता दर्शन में पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, रोजगार, शिक्षा, आवास, कब्जा और परिवार से जुड़े मामले आए। इनमें 15 मामले जमीन, 6 पुलिस, 4 मामले नाली-सड़क-खड़ंजा और 4 आर्थिक सहायता से संबंधित थे। मुख्यमंत्री ने सभी फरियादियों को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया और कहा कि हर नागरिक की समस्या का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है।