उप्र में कृषि क्षेत्र में लगे मजूदरों की मजदूरी की न्यूनतम दरें तय कर दी गई हैं। इसके तहत बालिग मजदूरों को प्रतिमाह न्यूनतम 5304 रुपये या 204 रुपये प्रतिदिन देना ही होगा। कृषि के कार्यों जैसे भूमि को जोतना एवं बोना, उत्पादन, उगाना और काटना, उपज को मंडी के लिए तैयार करना, भंडार या मंडी में देना या मंडी तक पहुंचाने का कार्य करना शामिल हैं।
इसके अलावा सभी प्रकार के फार्मों में जिनमें म्यूनिसिपल या कैंटोनमेंट की सीमाओं के छह किमी के भीतर फार्म भी शामिल हैं, में मशरूम की खेती सहित अन्य कार्य करना शामिल किया गया है। इसके अलावा वन संबंधी या काष्ठ कला संबंधी कार्य जो कृषि कार्य के साथ किए जाते हों, दुग्ध उद्योग, पशुधन, मधुमक्खी पालन, कुक्कुट पालन आदि के कार्य भी इस श्रेणी में रखे गए हैं।