सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव परिवार की बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव को वाट्स एप कॉल के जरिए एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने कहा कि कहा कि 72 घंटे में उड़ा देंगे। 

धमकी से अपर्णा का पूरा परिवार सकते में आ गया है। मामले को लेकर डीसीपी मध्य के मुताबिक तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।