लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब मरीजों को जांच रिपोर्ट के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर में मरीजों को मोबाइल, व्हाट्सएप और डिजिटल पोर्टल के माध्यम से जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस नई व्यवस्था के तहत मरीज को जैसे ही उसकी रिपोर्ट तैयार होगी, उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस अलर्ट भेजा जाएगा। इस अलर्ट में एक लिंक भी होगा, जिसके माध्यम से वह अपनी रिपोर्ट देख और डाउनलोड कर सकेगा।
लखनऊ के अस्पतालों में पहले से ही यह सुविधा दी जा रही है, जिसे अब सभी जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक विस्तारित किया जा रहा है। इसके लिए अस्पतालों के हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (HMIS) को लैब इंफॉर्मेशन सिस्टम से जोड़ा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की सचिव रितु माहेश्वरी ने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत मरीजों की रिपोर्ट सीधे उनके पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड पोर्टल या मोबाइल एप पर भी भेजी जाएगी। वहीं, अस्पताल में भर्ती मरीजों की रिपोर्ट संबंधित चिकित्सकों को सीधे हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन सिस्टम के माध्यम से भेजी जाएगी।
इस डिजिटल पहल से मरीजों को न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और दक्षता भी बढ़ेगी।