यूपी के प्रादेशिक को-ऑपरेटिव फैडरेशन के चुनाव में सभापति पद पर भाजपा के वाल्मीकि त्रिपाठी और उप सभापति पद पर रमाशंकर जायसवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
इससे पहले 8 जून को हुए प्रबंध समिति के सदस्यों के चुनाव में सभी 11 पदों पर भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।
पीसीएफ पर लंबे समय से सपा के यादव परिवार का कब्जा था। इन चुनाव के साथ ही यादव परिवार का वर्चस्व खत्म हो गया।