यूपी पीईटी परीक्षा में सेंध लगाने आए सॉल्वर गैंग पर एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. परीक्षा में गड़बड़ी कराने के आरोपित विभिन्न जिलों से अब तक 23 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. बता दें कि आज यानी 16 अक्टूबर 2022 को UPSSSC PET 2022 परीक्षा का दूसरा दिन है. इस साल यूपी पीईटी 2022 के लिए 37 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 106 केन्द्र व्यवस्थापक, 169 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है.

यूपी पीईटी परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी. पहली पाली में 10 से 12 और दूसरी में 3 से 5 तक होगी परीक्षा. राजधानी लखनऊ में इस परीक्षा को लेकर कुल 106 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. यहां कुल 2,40,288 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. लखनऊ में बने परीक्षा केन्द्रों में लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, वाराणसी, आजमगढ़ समेत कई जिलों से छात्र परीक्षा देने आए हैं.

UP PET परीक्षा में 23 आरोपी गिरफ्तार

शनिवार को यूपी पीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्वर बने 8 लोगों को यूपी एसटीएफ ने विभिन्न जिलों से गिरफ्तार किया था. इसमें उन्नाव, कानपुर और प्रयागराज सेंटर से सॉल्वर गिरफ्तार हुए थे. ताजा अपडेट के अनुसार UP STF की टीम ने अब कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी एसटीएफ की टीम ने जौनपुर से 2, लखनऊ से 3, कानपुर से 2 और मेरठ से 1 सॉल्वर को गिरफ्तार किया है. ये सॉल्वर परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे. आरोपियों ने बताया कि एक छात्र से 50 हजार रुपये लिए गए थे. स्पेशल टास्क फोर्स धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कर ली है.

परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में हुई परेशानी

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1581304818429464576?t=hdHkzs-7EY2vwlVaPxCSUQ&s=19

उत्तर प्रदेश में ग्रुप सी लेवल की सरकारी नौकरी के लिए UPSSSC PET परीक्षा आयोजित की जाती है. इस साल 37 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया है. इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर ट्रेन के अंदर जगह पाने के लिए छात्रों के मसक्कत का फोटो और वीडियो शेयर किया जा रहा है.