यूपीआरएनएन के अवर अभियंता जितेंद्र सिंह सात करोड़ की हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार

आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) ने सात करोड़ रुपये की सरकारी धनराशि के गबन के आरोप में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (UPRNN) के अवर अभियंता जितेंद्र सिंह को हिरासत में लिया है। मूल रूप से प्रयागराज निवासी जितेंद्र को लखनऊ के निशातगंज स्थित निगम कार्यालय से पकड़ा गया।

उस पर 2012-13 में गाजीपुर जिले के भदौरा ब्लॉक में पांच स्थानों पर सौंदर्यीकरण और विकास परियोजनाओं के कार्यों में अनियमितताएं बरतने का आरोप है। आरोप है कि उसने ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य नहीं करवाया और नियमों को ताक पर रखकर अग्रिम भुगतान भी कर दिया।

इस मामले की जांच वाराणसी के पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र मिश्र द्वारा की गई थी। जांच के उपरांत, 12 सितंबर 2017 को गाजीपुर के गहमर थाने में कार्यदायी संस्था और संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ शासकीय धन के दुरुपयोग का मामला दर्ज किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here