वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत चिरईगांव क्षेत्र के चांदपुर गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक विवाद से आहत होकर 30 वर्षीय दुर्गा सोनकर ने अपने दो छोटे बेटों के साथ भवनपुरा पुल से गंगा में छलांग लगा दी।

घटना दोपहर लगभग 12 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी, लेकिन दो घंटे बाद तक एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई। इसी बीच, करीब 1:50 बजे दुर्गा सोनकर को मुस्तफाबाद रेता के पास गंगा की धारा में बहते देखा गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बाहर निकाला और पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

हालांकि दुर्गा के दोनों बेटे—सात वर्षीय संदीप और पांच वर्षीय आशीष—अब भी लापता हैं। उनकी खोज में स्थानीय गोताखोरों के साथ प्रशासनिक प्रयास भी जारी हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।

घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद रामकिशुन यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने जिला प्रशासन से गंगा घाटों पर सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग की, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।