वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के जंगमबाड़ी मोहल्ले में गुरुवार देर शाम तेज धमाके के साथ एक मकान की छत गिर गई। घटना में घर का सारा सामान और मौजूद लोग मलबे में दब गए। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देकर आननफानन राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में से तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया। उनलोगों को हल्की चोटें आईं हैं। एक बुजुर्ग महिला लापता है। मलबे में दबे होने की आशंका है।
पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी है। मौके पर चीखपुकार की स्थिति है। पड़ोसियों के मुताबिक,धमाका इतना तेज था कि लगा जैसे कोई बम फटा हो। घटनास्थल पर काफी गहमागहमी है।
जिस मकान में यह हादसा वो काफी पुराना है। मकान में कुल 17 लोग रहते थे। हादसे के वक्त घर में चार लोग ही मौजूद थे। घटना का कारण साफ नहीं है। सिलिंडर में धमाके के कारण हादसे की आशंका है। खबर अपडेट की जा रही है।
