लखनऊ। राजधानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एडीशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह की आत्महत्या से पहले का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस फुटेज में नितेश अपने दिव्यांग बेटे का तकिये से मुंह दबाने और बाद में गला घोंटने का प्रयास करती दिखाई दे रही हैं। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी।

सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो 29 जुलाई का है और बताया जा रहा है कि एएसपी मुकेश प्रताप सिंह उस वक्त अपने मोबाइल फोन पर लाइव फुटेज देख रहे थे, क्योंकि उन्होंने घर की सीसीटीवी फीड का एक्सेस अपने फोन पर ले रखा था। इसी वीडियो को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी।

परिजनों ने बताया कि नितेश लंबे समय से मानसिक तनाव से जूझ रही थीं और उनका इलाज एक मनोचिकित्सक से चल रहा था। बेटे की विशेष स्थिति के कारण वे डिप्रेशन में थीं। उनके व्यवहार पर नजर रखने के लिए ही घर में कैमरे लगाए गए थे।

वहीं, नितेश के भाई ने एएसपी मुकेश प्रताप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनके जीजा का किसी अन्य महिला से संबंध था, जो पारिवारिक तनाव का एक प्रमुख कारण बना।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज को भी साक्ष्य के तौर पर लिया गया है।