पीलीभीत जिले के बीसलपुर तहसील क्षेत्र के गांव रसिया खानपुर में वायरल बुखार से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर गांव में तीन और लोगों की मौत हो गई। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अल्लू खान की 20 वर्षीय बेटी सकीना बीते पांच दिनों से बुखार से पीड़ित थी। परिजन इलाज के लिए उसे बरेली ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं, रिजवान की 60 वर्षीय मां पूती बेगम भी चार दिनों से तेज बुखार से जूझ रही थीं और सोमवार शाम उनकी घर पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, रेहान हुसैन (22) पुत्र एजाज हुसैन को भी पिछले पांच दिनों से बुखार था। उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार दोपहर उसने दम तोड़ दिया।

लगातार हो रही मौतों की सूचना पर मंगलवार दोपहर एसडीएम बीसलपुर नागेंद्र पांडे प्रशासनिक टीम के साथ गांव पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अधीक्षक को विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं।

गांव में तीन सप्ताह के भीतर सात लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले, बीते सप्ताह चार लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाकर करीब 300 लोगों के ब्लड सैंपल लिए थे। विभाग ने दावा किया था कि किसी में वायरल या गंभीर संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन अब फिर से हुई मौतों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि गांव में तीन नई मौतों की सूचना मिली है। टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है। गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मौतों के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।