उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सोमवार को पश्चिमी तराई से लेकर पूर्वांचल और मध्यांचल तक कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के 39 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका है।
कई जिलों में भारी बारिश, बरेली में गिरे ओले
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को बरेली में गरज-चमक के साथ ओले गिरे। वहीं, कुशीनगर में सबसे अधिक 30 मिमी, मुरादाबाद में 29.2 मिमी, ललितपुर में 26 मिमी, बरेली में 22.4 मिमी, अलीगढ़ में 22.2 मिमी और गोरखपुर में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि मौजूदा बरसात के बाद 9 अक्तूबर से प्रदेश में मानसून की औपचारिक विदाई की घोषणा हो सकती है।
15 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के असर से सहारनपुर, शामली, बिजनौर सहित करीब 15 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार से पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में मौसम शुष्क होने के संकेत हैं। इसके बाद राज्य से मानसून की वापसी की स्थिति बन जाएगी।
इन जिलों में बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।
सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान खुले में न जाएं और बिजली गिरने के दौरान पेड़ों या खंभों के नीचे शरण लेने से बचें।