उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। यह दुर्घटना तब हुई जब एक मोटरसाइकिल ट्रैक्टर ट्राली से जुड़ी मिक्सर मशीन से टकरा गई।
यह हादसा थाना हरदत्तनगर गिरंट के नवाबगंज-शंकरपुर रोड पर, पुलिस चौकी हरबंशपुर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हुआ। जानकारी के अनुसार, छह सदस्यीय परिवार रक्षाबंधन मनाकर घर लौट रहा था, तभी उनकी बाइक की टक्कर ट्रैक्टर ट्राली से लगी।
मौके पर चार लोगों की मौत हो गई
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चालक सहित दो महिलाएं और दो किशोरियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुनीता (40), विजय कुमार वर्मा (32), नीतू देवी और ज्ञानवती (8) के रूप में हुई। एक मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। साथ ही दो लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल भेजा गया।
पूरे इलाके में मातम का माहौल
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि विजय कुमार वर्मा अपने परिवार के साथ अपनी बहन के घर से राखी मनाकर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। चार लोग मौके पर ही मृत पाए गए जबकि एक बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल लोगों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।