युवा शक्ति को मिल रही नई उड़ान, सीएम योगी ने किया कौशल मेले का उद्घाटन

राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर भव्य कौशल मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। राज्य के 75 जिलों के कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों से जुड़े एआई आधारित प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ।

MNIT इलाहाबाद और मिशन के बीच हुआ समझौता

कार्यक्रम में कौशल विकास मिशन ने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT), इलाहाबाद के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इसके माध्यम से स्मार्ट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रशिक्षण को बढ़ावा देने और प्रशिक्षकों को दक्ष बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

उद्योग भागीदारों को मिला सम्मान

इस अवसर पर प्रदेश की 262 राजकीय आईटीआई संस्थानों को उन्नत करने के प्रयासों के तहत प्रमुख ट्रेनिंग भागीदारों को भी सम्मानित किया गया। टाटा समूह के प्रतिनिधि सुशील कुमार सहित कई उद्योग संगठनों को सराहना-पत्र प्रदान किए गए।

उत्तर प्रदेश के युवाओं को सक्षम बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में संसाधनों की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है तो उन्हें कौशल में बदलने की। इसी उद्देश्य से प्रदेश सरकार दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित कर रही है, जिससे वे डिजिटल और तकनीकी रूप से सशक्त बन सकें।

“नौकरी मांगने वाला ही नहीं, देने वाला भी बने युवा” – कपिल देव अग्रवाल

व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने बताया कि पहले जिन आईटीआई संस्थानों की हालत जर्जर थी, उन्हें आधुनिक बनाया गया है। अब टाटा समूह के सहयोग से 212 आईटीआई को आठ हजार करोड़ की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है।

आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम

राज्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि युवाओं को अत्याधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण देकर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में भेजा जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ऋण भी प्रदान किया जा रहा है। साथ ही, पांच जिलों में टाटा के सहयोग से इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जा रही है, जिसमें एक केंद्र मुजफ्फरनगर में होगा।

अन्य प्रमुख उपस्थित गणमान्य

कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, राज्य मंत्री मन्नू कोरी, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here