खराब मौसम के कारण सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर चंडीगढ़ से गौचर नहीं पहुंच सका जिससे केदारनाथ के लिए उड़ान नहीं हो पाई। अब, बृहस्पतिवार को चिनूक के पहुंचने की उम्मीद है। इस सीजन में चिनूक 250 टन से अधिक निर्माण सामग्री केदारनाथ पहुंचाएगा।
डीडीएमए (डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी) के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने बताया कि बीते मंगलवार को सुबह ट्रायल लैंडिंग के बाद चिनूक हेलिकॉप्टर चंडीगढ़ लौट गया था। शाम 4 बजे पूरे स्टॉफ के साथ चिनूक को गौचर पहुंचना था लेकिन चंडीगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी।
बुधवार सुबह को भी खराब मौसम के कारण चिनूक टेकऑफ नहीं कर पाया था। बताया कि बृहस्पतिवार को चिनूक के पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जो-जो निर्माण सामग्री चिनूक से केदारनाथ पहुंचाई जानी है, उसे गौचर भेजा जा रहा है।