हल्द्वानी : अग्निपथ योजना में दूसरे दिन शुक्रवार को भी उत्तराखंड में युवाओं का हुजूम सड़कों पर उतर गया है। हल्द्वानी में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने नैनीताल नेशनल हाईवे पर लगाया जाम लगा दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस और प्रशासन से तीखी नोकझोंक हुई। युवाओं का कहना है कि केन्द्र सरकार की यह योजना युवाओं के साथ विश्वासघात है। सरकार का इसे तत्काल वापस लेकर पुरानी व्यवस्था को ही बहाल रखना चाहिए।

शुक्रवार को तिकोनिया चौराहे पर युवा मोदी सरकार की सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। उनका कहना था कि सेना में सर्वाधिक युवा उत्तराखंड से ही हैं। प्रदेश का ज्यादातर युवाओं का सपना सेना में जाने का होगा है। लेकिर सरकार ने अग्निपथ माडल लाकर युवाओं के साथ छल किया है। संविदा पर सेना भर्ती की जा रही है। हमारे भविष्य काे अधर में छोड़ा जा रहा है। सरकार अग्निपथ को वापस नहीं लेती है तो आंदोलन का दायरा और बढ़ेाग।

युवाओं के प्रदर्शन के कारण नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम लग गया। समझाने पहुंचे पुलिस प्रशासन के लोगों से युवाओं की तीखी नोकझोंक हो गई। मौके पर गहमा गहमी का माहौल बना हुआ है। सिटी मजिस्ट्रेट के साथ ही भारी पुलिस बल तैनात है। युवाओं को सझाने की कोशिश हो रहा है। लेकिन युवा अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि सरकार जब तक इस योजना को वापस नहीं लेती है तब तक विरोध के स्वर दबेंगे नहीं, बल्कि और तेज होंगे।