उत्तराखंड के टिहरी से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। खबर उत्तराखंड में टिहरी जिला के पौखार हैं, जहां यूटिलिटी वैन हादसे का शिकार हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूटिलिटी वैन में 8 लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई। वहीं 3 घायल हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाड़ी में सभी स्थानीय लोग सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त यूटिलिटी वैन घनसाली से सौड़ गांव जा रहा था।