उत्तरकाशी में रील बनाते समय महिला नदी में बही, वीडियो वायरल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस समय चर्चा में है जिसमें एक लड़की गंगा नदी के तेज बहाव में बहती हुई दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर हुआ जहां एक युवती रील बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठी।

रील बनाने के दौरान तेज बहाव में बही लड़की 

मिली जानकारी के अनुसार यह युवती अपने परिवार के साथ उत्तरकाशी घूमने आई थी। घाट पर पहुंचने के बाद वह गंगा नदी के किनारे रील बनाने लगी। पानी काफी ठंडा था और बहाव बहुत तेज। युवती ने बिना किसी सुरक्षा उपाय के नदी में उतरकर रील बनाना शुरू किया। तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वह तेज लहरों के साथ बह गई।

चीखता रहा मासूम, मम्मी-मम्मी की पुकार से कांपा माहौल

वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद लोग कुछ समझ नहीं पाए। युवती का छोटा बच्चा घाट पर ही खड़ा होकर “मम्मी-मम्मी” चिल्लाता रहा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौके पर मौजूद किसी भी व्यक्ति के पास न तो सुरक्षा उपकरण थे और न ही नदी में उतरकर बचाने की हिम्मत।

मौके पर पहुंची पुलिस, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार की दोपहर की है।

सोशल मीडिया के चक्कर में न करें जान जोखिम में

यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ की दौड़ में लोग किस हद तक जा सकते हैं। रील बनाने की लत अब जानलेवा बनती जा रही है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि किसी भी जल स्रोत के पास फोटो या वीडियो बनाते समय सावधानी बरतें क्योंकि एक पल की चूक जिंदगी छीन सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here