17 अप्रैल को 12:16 बजे रामलला का अभिषेक करेंगी सूर्य की किरणें

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृर्पेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे हैं। वे रामनवमी मेले की तैयारी को लेकर बैठक करेंगे। उन्होंने कहा है कि रामनवमी मेले  की व्यवस्था जिला प्रशासन करता है। जिला प्रशासन व राम मंदिर ट्रस्ट आश्वस्त हैं कि रामनवमी के लिए श्रद्धालुओं के लिए जो भी आवश्यकता है वह उसकी पूर्ति करेंगे। रामनवमी के मौके पर जो श्रद्धालु आएंगे, उनको सुविधाजनक ढंग से भगवान रामलला का दर्शन हो सकेगा।

विशेष रूप से रामनवमी पर 17 अप्रैल को भगवान रामलला पर सूर्य किरण 12:16 बजे करीब पांच मिनट पड़ेगी। महत्वपूर्ण तकनीकी व्यवस्था की जा रही है, ट्रस्ट मिलकर कार्य कर रहा है । वैज्ञानिक भी जुटे हुए हैं, कि वह सफल हों, हम लोग पूरी तरह प्रयासरत हैं। मुख्य मंदिर के परकोटे में निर्माण के लिए पत्थर की आवश्यकता होगी। श्रद्धालुओं के लिए सुविधा केंद्र का कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा। मंदिर का बचा हुआ निर्माण कार्य दिसंबर वर्ष 2024 तक पूरा हो जाएगा। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो,  इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।

वीआईपी दर्शन पर अब 19 तक रहेगी रोक
रामनवमी मेले की तैयारी की जानकारी देते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि केवल रामनवमी के दिन 17 अप्रैल को रामलला की दर्शन अवधि में बदलाव किया जाएगा। मंगला आरती के बाद ब्रहम मुहूर्त में प्रातः 3:30 बजे से अभिषेक, श्रृंगार एवं दर्शन साथ-साथ हो सकेंगे। श्रृंगार आरती प्रातः 5:00 बजे होगी श्री रामलला का दर्शन एवं सभी पूजा-विधि यधावत साथ-साथ चलती रहेगी। भगवान को भोग लगाने के लिए समय-समय पर अल्पकाल को पर्दा रहेगा। श्रद्घालुओं से निवेदन है कि पर्दा बन्द रहने के समय धैर्य बनाकर रखें एवं श्री राम नाम संकीर्तन व प्रभु का भजन करते रहे। रात्रि 11:00 बजे तक दर्शन का क्रम पूर्ववत चलता रहेगा।परिस्थिति अनुसार भोग एवं शयन आरती होगी। शयन आरती के बाद प्रसाद मन्दिर निकास मार्ग पर मिलेगा।

– दर्शनाथी अपना मोबाइल, जूता, चप्पल, बड़े-बैग एवं प्रतिबंधित सामग्री आदि जितना दूर सुरक्षित रखकर आएंगे, दर्शन में उतनी ही अधिक सुविधा होगी।
–  सभी प्रकार के वीआईपी दर्शन 19 अप्रैल तक बंद रहेंगे।  19 अप्रैल तक सुगम दर्शन पास, वी.आई.पी. दर्शन पास, मंगला आरती पास, बंगार आरती पास एवं शयन आरती पास नहीं बनेंगे अर्थात किसी भी प्रकार के पास जारी नहीं किए जाएंगे। अर्थात उपरोक्त दिनों में सभी सुविधाएं निरस्त रहेंगी।
विज्ञापन

– सुग्रीव किला के नीचे, बिड़ला धर्मशाला के सामने, श्री रामजन्मभूमि प्रवेश द्वार पर ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ द्वारा यात्री सेवा केन्द्र बनाया गया है जिसमें जन-सुविधाएं उपलब्ध है।
–  श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में संपन्न होने वाले सभी कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में लगभग 80 से 100 स्थानों पर एल.ई.डी. स्क्रीन लगाकर दिखाया जाएगा। यह कार्य प्रसार भारती द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्य क्षेत्र की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किया गया है। इसका सीधा प्रसारण उपलब्ध रहेगा। 
– चम्पत राय ने अपील की है कि श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि केवल राम नवमी के दिन सभी कार्यक्रमों का आनंद घर बैठे अथवा जो जहां हो, मोबाइल पर, टेलीविजन पर और स्थान-स्थान पर लगी हुई एल.ई.डी. स्क्रीन पर देखकर, प्रभु श्री राम जी की कृपा प्राप्त कर, जीवन धन्य करें। राम नवमी के बाद अपनी सुविधानुसार अयोध्या धाम आकर प्रभु श्री रामलला जी के दर्शन लाभ कर, प्रसाद ग्रहण करें। राम नवमी के दिन अनावश्यक भाग-दौड और परेशानी से बचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here