सुनीत शर्मा को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और सीईओ बनाया गया

केंद्र सरकार ने पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक रहे सुनीत शर्मा को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर (सीईओ) नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान चेयरमैन और सीईओ विनोद कुमार यादव की जगह लेंगे। विनोद यादव का कार्यकाल गुरुवार 31 अक्टूबर 2020 को समाप्त हो गया। वीके यादव को जनवरी 2020 में सेवा विस्तार दिया गया था। वे 2019 में ही रिटायर हो गए थे।

सुनीत शर्मा 1978 बैच के स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस ऑफिसर हैं। शर्मा की नियुक्ति सर्वोच्च वेतनमान स्केल (सातवें CPC के मुताबिक लेवल-17) पर की गई है। भारतीय रेलवे में 34 साल के अपने कार्यकाल में शर्मा ने मंडल रेलवे, कारखाना और डीजल लोको शेड समेत विभिन्न स्तरों पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। उनका बहुत ही मजबूत टेक्निकल बैकग्राउंड है और साथ ही रेलवे के अलग-अलग विभागों में उनका शानदार अनुभव है।

सुनीत शर्मा बहुत सारे एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म के लिए जाने जाते हैं। रेलवे के आधुनिकीकरण में उनका अहम योगदान है। वाराणसी में डीजल लोकोमोटिव वर्क्स में काम करने के दौरान उन्होंने डीजल लोकोमोटिव को इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में बदलने में अहम भूमिका निभाई थी। वह मध्य रेलवे में पुणे में मंडल रेलवे प्रबंधक थे, मध्य रेलवे के चीफ रॉलिंग स्टॉक इंजीनियर (फ्रेट) और चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (योजना) और बनारस में डीजल लोकोमोटिव वर्क्स के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर भी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here