तालिबान ने की टोलो न्यूज के पत्रकार की पिटाई, हत्या की बात झूठ

काबुल. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है. तालिबान ने एक और पत्रकार की पिटाई की है. जानकारी के मुताबिक, तालिबान के लड़ाकों ने टोलो न्यूज के जर्नलिस्ट जियार याद को रिपोर्टिंग के दौरान पीटा. पहले उनकी हत्या की खबर आई थी. हालांकि, बाद में खुद पत्रकार ने इन खबरों को खारिज किया. इससे पहले भारत के फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दिकी की भी तालिबानी लड़ाकों ने हत्या कर दी थी. दानिश को कई गोलियां मार दी गई थी.

टोलो न्यूज चैनल का कहना है कि जियार और कैमरामैन काबुल के हाजी याकूब इलाके में गरीबी और बेरोजगारी के संकट पर रिपोर्टिंग कर रहे थे. इसी दौरान तालिबानी आतंकियों ने हमला किया.

जियार याद खान ने ट्वीट किया, ‘रिपोर्टिंग के दौरान मुझे काबुल के न्यू सिटी में तालिबानी लड़ाकों ने पीटा था. मेरे साथी की भी पिटाई की. हमारे फोन, कैमरा, तकनीकी उपकरण भी छीन लिया. कुछ लोगों ने मेरी मौत की खबर फैला दी है, जो झूठी है.’

रॉयटर्स के फोटो जर्नलिस्ट को मारी थी गोली

इससे पहले तालिबान के लड़ाकों ने कंधार में पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिद्दिकी न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के काम करते थे. भारत में वो रॉयटर्स की फोटो टीम को हेड कर रहे थे. तालिबान (Taliban)ने उनकी पहचान की पुष्टि करने के बाद क्रूरता से हत्या की थी. सिद्दीकी (38) अफगानिस्तान में असाइनमेंट पर थे जब वह मारे गए. कंधार शहर के स्पिन बोल्डक जिले में अफगान सैनिकों और तालिबान के बीच संघर्ष को कवर करते समय उन्हें तालिबान के लड़ाकों ने कई गोलियां मारी थी.

काबुल एयरपोर्ट पर मची भगदड़ में अब तक 25 लोगों की मौत

वहीं, काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ की भी खबर है. यहां पिछले 10 दिन में काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग और भगदड़ में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here