नई दिल्ली। अगर आप इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं, तो सतर्क रहने की जरूरत है। हालिया साइबर रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 1 करोड़ 75 लाख इंस्टाग्राम यूजर्स का डेटा लीक होने की आशंका सामने आई है। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों को बिना मांगे पासवर्ड बदलने से जुड़े ईमेल और नोटिफिकेशन मिलने लगे हैं। यदि आपको भी ऐसा कोई संदेश आया है, जबकि आपने खुद पासवर्ड रीसेट की मांग नहीं की थी, तो इसे हल्के में न लें।

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह तरीका अकाउंट हैकिंग की एक नई चाल हो सकता है। हैकर्स यूजर्स को भ्रमित करने के लिए ऐसे ईमेल भेज रहे हैं, जो देखने में बिल्कुल इंस्टाग्राम के आधिकारिक मेल जैसे लगते हैं। कई मामलों में मेल ऑफिशियल आईडी से आने के कारण लोग धोखे में आ जाते हैं और आगे की कार्रवाई कर बैठते हैं।

क्या है पासवर्ड रीसेट अटैक?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BreachForums नाम के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लगभग 17.5 मिलियन इंस्टाग्राम अकाउंट्स से जुड़ा डेटा सामने आया है। इसके बाद साइबर अपराधी ‘पासवर्ड रीसेट अटैक’ नाम की तकनीक अपना रहे हैं।
इसमें हैकर्स सीधे अकाउंट में घुसपैठ नहीं करते, बल्कि इंस्टाग्राम के सिस्टम के जरिए पासवर्ड रीसेट का अनुरोध भेजते हैं।

जैसे ही यूजर को यह मेल मिलता है, वह अक्सर इसे असली सुरक्षा अलर्ट मानकर दिए गए लिंक पर क्लिक कर देता है। इसी एक क्लिक से अकाउंट की सुरक्षा कमजोर पड़ जाती है और कई बार हैकर्स को अकाउंट का पूरा एक्सेस मिल जाता है।

ऐसा मेल आए तो क्या करें?

अगर आपने खुद पासवर्ड बदलने की रिक्वेस्ट नहीं की है, तो ऐसे ईमेल को नजरअंदाज करना ही सही कदम है। साथ ही, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर सक्रिय करें। इससे अगर किसी तरह पासवर्ड लीक भी हो जाए, तो बिना अतिरिक्त सुरक्षा कोड के कोई भी आपके अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाएगा।

विशेषज्ञों की सलाह है कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधानी बरतें और समय-समय पर अपने अकाउंट की सुरक्षा सेटिंग्स की जांच करते रहें।