ट्विटर पर सस्पेंड हुआ प्रतिद्वंदी कू का अकाउंट

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने प्रतिद्वंदी प्लेटफॉर्म कू (Koo) के ट्विटर हैंडल को सस्पेंड कर दिया है। बताया गया है कि ट्विटर की तरफ से कू का हैंडल @kooeminence को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया। इससे पहले ट्विटर की तरफ से बीते कुछ दिनों में न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन से लेकर वॉशिंगटन पोस्ट तक के कई बड़े पत्रकारों के ट्विटर हैंडलों को निलंबित करने की खबरें सामने आई थीं। इन्हें लेकर एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल भी कराया था। 

ट्विटर की इस हरकत पर कू के सह-संस्थापक मयंक बिदवतका का ट्वीट भी सामने आया। उन्होंने कहा, “मैं भूल गया था। यहां और भी हैं! मैस्टोडॉन (Mastodon) का अकाउंट प्रतिबंधित हो गया। ट्विटर मैस्टोडॉन  के लिंक्स को प्लेटफॉर्म पर नहीं आने दे रहा, यह कह कर कि वे असुरक्षित हैं। अब इसके बाद कू का ट्विटर हैंडल भी सस्पेंड।” उन्होंने मस्क पर तंज कसते हुए कहा, “मतलब आखिर इस आदमी को कितना नियंत्रण हासिल करना है?”

गौरतलब है कि मैस्टोडॉन सोशल मीडिया पर ट्विटर का सबसे करीबी प्रतिद्वंदी है। इसे लेकर कई यूजर्स ने ट्विटर की आलोचना की है। अब कू का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद इसके सह-संस्थापक ने ट्विटर की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि आखिर कू का अकाउंट सस्पेंड करने के पीछे क्या वजह हो सकती है। मस्क की ओर से हालिया दिनों में पत्रकारों पर लगाए गए निजी जानकारी लीक करने के आरोपों पर भी मयंक ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “अगर पहले से मौजूद जानकारी को पोस्ट करना गलत नहीं है। आखिर संदेशवाहक को क्यों खत्म करना चाहते हैं? जिन पत्रकारों ने ऑनलाइन लेख पोस्ट किए, वे गलत कामों में नहीं शामिल थे।”

इसके अलावा उन्होंने एलन मस्क के ‘ट्विटर स्पेसेज’ बंद करने के फैसले की भी आलोचना की। उन्होंने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति पर निशाना साधते हुए कहा, “पत्रकारों से चर्चा के बीच बिना जवाब दिए ही स्पेसेज छोड़ देना गलत है। सिर्फ अपने हिसाब से नीतियां बनाना उससे भी खराब बात। इसके अलावा हर दिन अपना रुख बदल लेना अच्छी बात नहीं है।”

बिदवतका ने कहा, “ट्विटर ने बीते हफ्ते और भी ऐसी कई चीजें की हैं, जो लोकतांत्रिक नहीं हैं। लोगों को आवाज उठानी होगी। कू को ट्विटर के विकल्प में पेश करते हुए मयंक ने कहा कि यह जगह (कू) आज जैसा है, वह आपकी और करोड़ों यूजर्स की वजह से है। हमें इस व्यक्ति (एलन मस्क) के अहंकार को और नहीं बढ़ने देना चाहिए। मस्क अचानक ही ट्विटर को तबाह कर रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here