वाराणसी-जौनपुर हाइवे पर हुए भयानक हादसे ने ले ली 7 की जान, 10 घायल

लखनऊ: वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के पास आज तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंगलवार तड़के करीब 3.30 बजे हुआ. ट्रक और पिकअप की भिड़ंत इतनी तेज थी कि सात लोगों की मृत्यु हो गई. वहीं, घायल हुए 10 में छह लोगों की हालत अभी भी नाजुक है. सभी जिला अस्पताल और वाराणसी में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी एक दाह संस्कार से लौट रहे थे.

रविवार को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी धनदेई देवी (112) का निधन हो गया था. ऐसे में उनके अंतिम संस्कार के लिए गांव के लोगों के साथ खजुरा गांव निवासी दामाद लक्ष्मीशंकर उनके शव को वाराणसी ले गए थे. यहां से लौटते समय जौनपुर-वाराणसी सीमा पर पिकअप की उल्टी दिशा से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई, जिससे पिकअप के परखचे उड़ गए.

इस हादसे में अमर बहादुर यादव (58), रामश्रृंगार यादव (38), मुन्नीलाल यादव (38), इंद्रजीत यादव (48), कमला प्रसाद (60), रामकुमार (65) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाराणसी में उपचार के दौरान समर बहादुर की मृत्यु हो गई. वहीं, अन्य 10 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटनास्थल पर पहुंचकर एएसपी सिटी डॉक्टर संजय कुमार ने जानकारी ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here