पुलवामा एनकाउंटर में मारा गया मसूद अजहर का रिश्तेदार आतंकी लंबू, लेथपोरा हमले में था शामिल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ में एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी समेत जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी ढेर हो गए। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का पाकिस्तानी कमांडर और JeM सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह नामिबियान तथा मारसार वनक्षेत्र और दाचीगाम के इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

‘दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है’
पुलिस ने शनिवार दोपहर को बताया कि दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ में ढेर हुए आतंकियों में से एक जेईएम के प्रमुख मसूद अजहर का रिश्तेदार और पाकिस्तानी कमांडर था। पुलिस ने कहा कि आज की मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा सबसे बड़ा पाकिस्तानी आतंकवादी लंबू मारा गया। उन्होंने कहा कि दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मोहम्मद इस्माल अल्वी उर्फ लंबू, मसूद अजहर के परिवार का ही सदस्य था और वह फरवरी 2019 के पुलवामा आतंकी हमले की साजिश में शामिल था, जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे।

‘महूद अजहर के परिवार से था लंबू उर्फ अदनान’
पुलिस ने कहा कि मोहम्मद इस्माल अल्वी उर्फ लंबू उर्फ अदनान मसूद अजहर के परिवार से था। वह लेथपोरा पुलवामा हमले की साजिश और योजना में शामिल था और NIA द्वारा पेश चार्जशीट में उसका नाम है। इससे पहले पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। इस बीच आईजी कश्मीर, विजय कुमार ने आतंकवाद रोधी सफल ऑपरेशन के लिए सेना और पुलिस को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here