निकाह पढ़ने में अटका दूल्हा, मौलवी ने पैनकार्ड देखा तो खुल गई मजहब की पोल

महराजगंज- कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव में रविवार को निकाह के दौरान बवाल मच गया। मौलवी जब निकाह पढ़वा रहे थे तो उर्दू के कुछ शब्दों के उच्चारण में दूल्हा अटक गया। इससे लोगों को शक हुआ। पूछताछ शुरू हुई तो दूल्हे की पोल खुल गई। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। आक्रोशित लोगों ने दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी। भागने की कोशिश पर घरातियों ने कुछ बारातियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले एक युवक से सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान संबंध प्रगाढ़ हुआ, दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। युवक, युवती के घर भी आने-जाने लगा।

दो साल बाद लड़की के परिजनों ने शादी के लिए रजामंदी दे दी। लड़की को लड़के के बारे में सब पता था, लेकिन वो अपने घर वालों को नहीं बताना चाहती थी। लिहाजा उसने लड़के को मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी करने पर राजी किया। 

युवती के घर वालों ने शादी पर सहमति जताते हुए बारात लाने की बात कही तो युवक ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए दो चार लोगों के साथ बारात लाने की बात कही। तय तारीख पर रविवार को कुछ लोगों के साथ निकाह करने आया।  मौलवी ने निकाह पढ़ाना शुरू किया, इस बीच कुछ शब्दों को बोलने के दौरान वह अटकने लगा।

मौलवी को शक हुआ तो उसकी तलाशी लेने पर जेब में पैन कार्ड मिला। जिससे उसके समुदाय की पोल खुल गई। दूल्हे के साथ उसके घर वाले शादी में नहीं आए थे। प्रभारी निरीक्षक कॉलोनी दिलीप शुक्ला ने दोनों पक्षों में बातचीत का का दौर शुरू होने की पुष्टि की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here