जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में उधोग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई।

By:हिमांशु गौतम, शामली!

जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद विभिन्न विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की वह संबंधित समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराएं। उद्यमियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उद्योग बंधु की बैठक में कहा कि जिला उद्योग केंद्र का पुराना ही नक्शा है इसका सीमा विस्तार कर दोबारा नक्शा बनाए जाए। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुए कहा कि औद्योगिक संगठनों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र विस्तार हेतु संबंधित इकाइयों का तहसील से सत्यापन कराकर तत्पश्चात अग्रिम कार्यवाही करें। आईआईए द्वारा कहा गया कि औधोगिक अस्थान का नाला लगभग 8 वर्ष पूर्व सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया था जो चौक होकर बंद हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि पिछली बैठक में जांच हेतु समिति बनाई गई थी उस समिति ने अभी तक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस प्रकरण की 2 दिन के अंदर जांच कर आख्या प्रस्तुत करें ताकि आगे की कार्यवाही जल्द से जल्द सुनिश्चित की जा सके। आईआईए द्वारा बताया गया के रजवाहा पटरी पर जो सड़क है वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है रजवाहा की सफाई करते हुए सारा मलबा व मिट्टी रजवाहा के किनारे डाल दिया जाता है जिससे सड़क पर चलने की जगह भी कम हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बैठक में भी सिंचाई विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 31 दिसंबर तक रजवाहा की पटरी पर मलवा हटवा दिया जाएगा जोकि अभी तक सिंचाई विभाग द्वारा कार्य नहीं किया गया। जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए सिंचाई विभाग को कहा कि अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं उन्होंने कहा कि मलबे की साफ सफाई का कार्य इस सप्ताह में हो जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का समय बद्ध निस्तारण किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य, लीड बैंक मैनेजर शैलेश कुमार, अशोक बंसल, अशोक मित्तल, अंकित गोयल, अनुज गर्ग, अमित जैन, उमंग जैन व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here