जम्मू में लाउडस्पीकर बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध, नगर निगम में प्रस्ताव पारित

जम्मू नगर निगम के जनरल हाउस की दूसरी बैठक आज, मंगलवार को हो रही है। इसमें धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध और गृह कर जैसे मुद्दे पर चर्चा हुई। सदन ने जम्मू शहर में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है। प्रस्ताव के अनुसार, जम्मू शहर में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउड स्पीकर हटाए जाएंगे। इसके लिए जिला उपायुक्त के माध्यम से कार्रवाई होगी। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा जारी है।

धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग के लिए वार्ड तीन के पार्षद नरोत्तम सिंह ने प्रस्ताव दिया। उनके अनुसार सुबह, शाम और रात को ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए सभी प्रदेशों की सरकारों को निर्देश दिए हैं। हाउस में पार्षदों की राय के बाद इसे मंजूरी दे दी गई। 

वहीं, पुलों से कूद आत्महत्याओं के मामलों को रोकने के लिए डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा, पवन सिंह और पार्षद रितू चौधरी तवी नदी के किनारे फेंसिंग लगाने का प्रस्ताव लाएंगे। हेल्थ एंड सैनिटेशन कमेटी के अध्यक्ष की ओर से तवी नदी के जल स्तर को बढ़ाने और चिनाब का पानी नदी में डालने पर प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा। इससे शहर में पेयजल किल्लत का हल हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here