टंढेडा में भाकियू तोमर की बड़ी पंचायत में उमडी भीड

मोरना। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विभिन्न किसान संगठन लगातार आंदोलन कर कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग केन्द्र सरकार से कर रहे हैं, जहां एक ओर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान गाजीपुर बोर्डर पर पिछले दस माह से धरना दे रहे हैं, वहीं भाकियू तोमर ने भी आज एक महापंचायत का आयोजन कर किसानों की ताकत का एहसास प्रशासन को करा दिया है। भारतीय किसान यूनियन तोमर की किसान पंचायत ग्राम टंढेड़ा में हुई, जहां पर करीब चालीस गांव के किसानों ने भाग लिया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर  व किसान नेत्री  पूनम पंडित  ने कृषि कानून, भ्रष्टाचार गन्ने के भाव, बिजली के बिल व अन्य समस्याओं पर सरकार को घेरा।

थाना ककरौली के गांव टंढेड़ा में भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने भी विचार रखे। भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है, अगर केन्द्र सरकार द्वारा कृषि कानून बिल वापस नहीं लिए गए, तो भाजपा को 2022 के चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के गन्नों के भाव 450  रुपए प्रति कुंतल करने चाहिए, बिजली के बिलों की दरें कम करनी चाहिए, किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करना चाहिए और डीजल के दामों में 50  प्रतिशत की कमी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों पर तो कार्रवाई हुई है, लेकिन थाने पर बैठे भ्रष्ट अधिकारियों की जेब की आमदनी दुगनी हो गई है, अगर थाने के पुलिसकर्मी नहीं सुधरे, तो उन्हें सुधारना किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं को आता है।

किसान नेत्री  पूनम पंडित ने कहा कि कुछ किसान नेता गरीब किसानों को साथ लेकर अपनी प्रॉपर्टी को बढ़ाने में लगे हुए हैं जो भोले-भाले किसानों को बेवकूफ बनाकर अपनी प्रॉपर्टी बढ़ा रहे हैं तथा ऐसे किसान नेता की प्रॉपर्टी की जांच होनी चाहिए, जिससे सभी को यह पता लगे कि यह प्रॉपर्टी किसानों को बेवकूफ बनाकर कमाई गई है। इस मौके पर मौलाना जमील कासमी, निखिल कुमार, अरुण, ओमदत्त शर्मा, हाजी शान मोहम्मद, साजिद राणा, वाजिद रजा, जमीर अहमद, शहजाद मलिक, शमशाद, सुदेश पाल मौजूद रहे।
पुलिस नहीं सुधरी, तो एसएसपी ऑफिस का घेराव करेंगे: भारतीय किसान यूनियन तोमर की पंचायत में बोलते हुए सदर ब्लॉक अध्यक्ष ने बेतुका बयान पेश किया है, उन्होंने कहा है कि योगी सरकार में जितनी गुंडागर्दी पुलिस कर रही है, इतने तो गुंडे भी अपनी गुंडागर्दी नहीं कर रहे हैं, उन्होंने कहा है कि लगातार पुलिस पीडि़तों पर झूठे मुकदमे लिख रही है तथा झूठे मुकदमे को खत्म करने के लिए मोटी कमाई करने में लगी हुई है, अगर पुलिस नहीं सुधरी, तो भाकियू तोमर के कार्यकर्ता एसएसपी ऑफिस का घेराव करेंगे।
पूनम पण्डित ने किसान यूनियन के नेता की सम्पत्ति की जांच कराने की उठाई आवाज: भाकियू तोमर की महापंचायत में पहुँची किसान नेता पूनम पण्डित ने कहा कि 5 सितम्बर में मुजफ़्फरनगर में हुई महापंचायत में एक लड़की की बेइज्जती की गई, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा, यह बडे शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर की महापंचायत में उनके साथ भाकियू कार्यकर्ताओं ने अभद्रता  की थी, लेकिन भाकियू के किसी भी बडे नेता ने इस बारे में उनसे बात करना भी उचित नहीं समझा, जबकि वह लगातार भाकियू के साथ जुडी रही थी। मुजफ़्फरनगर के किसान नेता गरीब किसानों का शोषण करने में लगे हुए हैं और भोले-भाले किसानों को बहलाकर अपनी सम्पत्ति बढाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे किसान नेताओं की सम्पत्ति की जांच अवश्य होनी चाहिए।
ककरौली थाने में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर 9 अक्टूबर को होगा धरना: भाकियू तोमर की पंचायत में किसानों ने ककरौली पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि थाने के पुलिस कर्मी थाने में झूठे मुकदमे लिख कर पैसे कमा रहे हैं और थाने के एक दरोगा का ऑडियो भी किसान नेता के पास है। उन्होंने कहा कि आगामी 9 अक्टूबर को ककरौली थाने का घेराव किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here