भाजपा नेता के दबाव में मुझ पर लगा रहे है स्वामी जी झूठे आरोप – विकास

मुजफ्फरनगर। शुक्रताल स्थित गौडीय मठ के महंत स्वामी भक्ति भूषण महाराज का मामला अब दिनोंदिन रंग पलटने लगा है। पिछले दिनों बच्चों के यौन शोषण और रंगदारी के बाद अब यह प्रकरण राजनीतिक होता जा रहा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास पंवार ने महावीर चौक पर एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि वे लम्बे समय से गौडीय मठ के स्वामी भक्ति भूषण महाराज के साथ कार्यरत रहे हैं। स्वामी जी की बीमारी के दौरान भी जब उनका कोई पता लेने वाला नहीं था, तब अकेले वे ही अपने साथियों के साथ उन्हें अस्पतालों में लेकर घूमे और मुजफ्फरनगर व नोएडा में उनका उपचार कराया। हाल में ही स्वामीजी ने उन पर जो आरोप जडते हुए पुलिस में एफआईआर करायी है, उसका उल्लेख करते हुए भाजपा नेता  ने कहा कि स्वामीजी किसी कद्दावर भाजपा नेता के संरक्षण में आ गये है और इसलिए उन पर कथित मिथ्या आरोप लगा रहे हैं, जो बाद में न्यायालय में दूध का दूध और पानी का पानी होकर साफ हो जायेंगे।

पत्रकारों से वार्ता में विकास पंवार ने कहा कि वे अपने साथी संजीव संगम के साथ स्वामीजी से मिलने आश्रम में गये थे और उनका इरादा कतई भी ऐसा नहीं था, जिस तरह के आरोप उन पर लगे हैं। उन्होंने कहा कि वे मीरापुर विधानसभा सीट से भाजपा में टिकटार्थी हैं और भाजपा के ही कुछ लोग उनसे ईर्ष्या रखकर उनका टिकट कटवाने की जुगत में लगे हुए हैं, इसलिए उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए स्वामी जी पर हाथ रख दिया और उन पर आरोप लगवा दिये। उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया कि स्वामीजी का एक शिष्य गोविंददास, जिस पर एफआईआर भी हुई थी और उससे कुछ नगदी व सामान भी बरामद हुआ था, वो भी इस षडयंत्र में लगा हुआ है। उन्होंने स्वामीजी को चैलेंज करते हुए कहा कि वे कट्टा दिखाकर धमकी देते हुए मेरा फुटेज प्रस्तुत करें, जिसे वे अब तक दिखा नहीं पाये हैं, अन्यथा अपने आरोप वापस ले लें। विकास पंवार ने कहा कि उन्होंने सारे मामले से भाजपा के जिला नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक को सूचित कर दिया है और अब इस मामले पर भाजपा को ही निर्णय लेना है कि पार्टी क्या स्टेंड लेती है। विकास पंवार ने खुद को पूरी तरह निर्दोष व पाक-साफ बताया है। पत्रकार वार्ता में संजीव संगम, अश्वनी शर्मा, पंकज मित्तल, सुमित गोयल, मनीष, निर्दोष जैन, अनमोल छाबडा, सोहनलाल सिंह, संदीप गोयल, संजय अग्रवाल, संजय एडवोकेट,  पवन मित्तल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here