कॉलेज में एडमिशन के लिए होगी मारामारी:

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSC) की ओर से जारी 12वीं के रिजल्ट के बाद अब कॉलेज में एडमिशन के लिए जद्दोजहद करना होगा। बेहतर रिजल्ट होने के कारण आवेदन करने वालों की संख्या भी ज्यादा हो जाएगी। इसलिए कट ऑफ परेसेन्टेज भी हाई रहने की उम्मीद है। ऐसे में स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए मारा-मारी की स्थिति बननी तय है। हालांकि कॉलेजों में अभी प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। अगस्त के पहले सप्ताह में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के आसार हैं। सीटों को बढ़ाए जाने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने अभी कोई निर्णय नहीं किया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर सीटें बढ़ाने की बात कही जा रही है।

उच्च शिक्षा विभाग के अधीन प्रदेश में 311 सरकारी कॉलेज है, जहां पर स्नातक प्रथम वर्ष में 1 लाख 91 हजार 271 सीट है। इसके अलावा प्रदेश में करीब एक हजार से ज्यादा प्राइवेट कॉलेज भी हैं। इनमें 2 लाख से ज्यादा सीटे हैं। 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद इन कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here