हिंदू धर्म छोड़ ईसाई बनने वालों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए: साक्षी महाराज

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सांसद साक्षी महाराज ने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई बनने वालों पर हमला बोला। कहा कि दोहरे आरक्षण का लाभ लेने के लिए कुछ लोग हिंदू धर्म को बदलकर ईसाई बनते हैं। ऐसे लोगों का आरक्षण समाप्त होना चाहिए।

किसी पार्टी का नाम लिए बिना सांसद ने कहा कि भाजपा, मां-बेटे व बाप-बेटे की तरह लिमिटेड कंपनी नहीं है। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। वह रविवार को नगर पंचायत के दुर्गापुर में बनने वाले पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे।

सांसद ने कहा कि भाजपा पर दलितों, पिछड़ों व मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगता था। जबकि भाजपा ने मुस्लिम समाज से अब्दुल कलाम को और दलित समाज के रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया। सांसद ने आरोप लगाया कि 65 वर्षों से मुस्लिमों को बरगलाने का कार्य कांग्रेस कर रही है।कहा कि देश में समान नागरिक आचार संहिता व बढ़ती मुस्लिम आबादी को देखते हुए मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त होना चाहिए। सांसद ने दावा किया कि केंद्र सरकार जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने वाली है।

उन्होंने नगरपंचायत पुरवा चेयरमैन रेनू गुप्ता से कहा कि पुरवा नगर का कायाकल्प नहीं हो सका है। यहां पर विकास की आवश्यकता है। चेयरमैन से कहा कि पुरवा के विकास के लिए सभी सड़कों का स्टीमेट दें। नगर विकास मंत्री से मिलकर विकास कराएंगे।

समाजसेवी बालशंकर त्रिपाठी ने बताया कि सांसद ने अपनी निधि से 26 लाख रुपये भव्य पार्क के निर्माण के लिए दिए हैं। जल्द ही काम शुरू होगा। इस दौरान राजू साहू, संजय गुप्ता, मोहित शुक्ला, डॉ. रजनीश वर्मा, अंकित साहू, भूपेश बाथम, रामचंद्र गुप्ता, प्रदीप शर्मा, कुंजबिहारी निर्मल व कपिल त्रिपाठी मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रेमचंद सोनी ने की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here