जलालाबाद के गांव शेर मोहम्मद में गुरुद्वारा साहिब के सरोवर में डूबने से तीन बच्चों की मौत

जलालाबाद के गांव शेर मोहम्मद माहीगीर स्थित गुरुद्वारा श्री नानकसर साहिब के सरोवर में नहाते समय तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो बच्चे बच गए। बुधवार को अमावस्या पर्व था, इसलिए बच्चे सरोवर में नहाने चले गए। सरोवर आधे एकड़ में फैला है और 10 फुट गहरा है, यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। सरोवर के निचले हिस्से में काई फैली हुई है, जिससे बच्चों का पांव फिसलने से यह घटना हुई। 

सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार बिक्रम गुंबर और थाना अमीर खास के एसएचओ हरबंस सिंह मौके पर पहुंचे। प्रिंस (11) पुत्र जसविंदर सिंह व अंकुश (10) पुत्र जसबीर सिंह ने बताया कि उनके माता-पिता खेत में धान लगा रहे थे। थोड़ी दूर पर गुरुद्वारा श्री नानकसर साहिब था। अमावस्या पर्व के कारण वह अपनी बहन प्रिया (13) पुत्री जसविंदर सिंह निवासी सुखेरा बोदला, सीरत (10) पुत्री पूर्ण सिंह निवासी गांव बड़ा जंडवाला व भाई हरप्रीत सिंह (11) पुत्र जसबीर सिंह निवासी दरोगा के साथ सरोवर में नहाने लगे। 

सरोवर के निचले हिस्से में काई फैली होने के कारण प्रिया, सीरत व हरप्रीत के पांव फिसलने लगे और वह सरोवर में डूबने लगे। प्रिंस और अंकुश किसी तरह सरोवर से बाहर आ गए। दोनों ने तीनों को बचाने के लिए बहुत शोर मचाया लेकिन कोई भी व्यक्ति नहीं आया। प्रिंस और अंकुश दोनों भागते हुए अपने माता-पिता के पास खेतों में पहुंचे और पूरी वारदात से अवगत करवाया। 

खेत में काम छोड़कर सभी लोग सरोवर पर पहुंचे और तीनों को किसी तरह सरोवर से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर नायब तहसीलदार बिक्रम गुंबर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। गुंबर ने बताया कि सरोवर में नहाने वालों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था। सरोवर में न तो रस्सी लगी थी और न ही जंजीर, जिसके सहारे श्रद्धालु नहा सकें। 

नायब तहसीलदार ने गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों को सरोवर के आसपास जाल लगाने का आदेश दिया। उधर, थाना अमीर खास के एसएचओ हरबंस सिंह ने कहा कि मृतक बच्चों के माता-पिता कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहते हैं। इसलिए बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। दोनों मृत लड़कियों की माताएं सगी बहने हैं। वह गांव दरोगा में अपने मायके आई थीं। प्रिया आठवीं कक्षा में और सीरत छठी जबकि हरप्रीत चौथी कक्षा में पढ़ता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here